कृषि मन्त्री चौधरी चंद्र कुमार से मिला करुणामूलक संघ, सौंपा ज्ञापन

Karunamulak Sangh met Agriculture Minister Chaudhary Chandra Kumar, submitted memorandum
कृषि मन्त्री चौधरी चंद्र कुमार से मिला करुणामूलक संघ, सौंपा ज्ञापन

उज्जवल हिमाचल। शिमला
करुणामूलक संघ द्वारा निरंतर करुणामूलक नौकरी बहाली के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। करुणामूलक संघ के प्रदेशाध्यक्ष् अजय कुमार संघ के सदस्यों सहित कल सचिवालय में कृषि मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार से मिले व करुणामूलक् नौकरी बहाली हेतु एजेंडा रखा व एजेंडे पर पन्द्रह मिनट तक चर्चा की।

यह भी पढ़ेंः बीड़ बिलिंग में एक बार फिर विश्वभर के मानव परिंदे हवा में उड़ते हुए आएगें नजर

बता दें कि अब करुणामूलक् संघ की राज्य कार्यकारिणी ने मंत्रियों को ज्ञापन सौंपना शुरू कर दिया है। बता दें कि करुणामूलक संघ द्वारा पूर्व सरकार के समय भी 432 दिन का प्रदेश और देश का सबसे बड़ा आंदोलन किया जा चुका है, जिसे भूख हड़ताल का नाम दिया गया।

हिमाचल प्रदेश में नई सरकार बनते की करुणामूलक संघ द्वारा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की व करुणामूलक नौकरी बहाली का एजेंडा उनके समक्ष रखा गया। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा बजट सत्र में करुणामूलक के लिए राहत देने व अलग से बजट का प्रावधान का आश्वासन इन करुणामूलक परिवारों को दिया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।