केसीसीबी शाखा का प्रबंधक पॉजिटिव, बैंक 48 घंटे के लिए बंद

एसके शर्मा। हमीरपुर

स्वास्थ्य खंड गलोड़ के तहत गलोड़ बाजार में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंधक के कोरोना पॉजिटिव आने पर शाखा को आगामी 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है, जबकि एक अन्य कर्मचारी की री-सैंपलिंग हुई है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी के चलते प्रशासन कोई भी जोखिम नहीं उठाना नहीं चाहता। गलोड़ केसीसी बैंक को पूरी तरह से सैनिटाइज कर दिया गया है। कार्यकारी बीएमओ खंड गलोड़ किरण कौशल ने बताया कि बैंक शाखा के प्रबंधक के पॉजिटिव आने पर शाखा को आगामी 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।

बीते दिनों गलोड़ अस्पताल में भी तीन लिपिक कोरोना पॉजिटिव आए थे। इसके बाद अस्पताल को सैनेटाइज कर दिया गया था। वहीं, स्वास्थ्य खंड गलोड़ के तहत आने वाले हलवाई, ढाबा मालिक और विवाह शादियों में रसोई का काम करने वाले लगभग 80 लोगों की कोरोना सैंपलिंग हुई है। बीएमओ खंड गलोड़ के तहत आने वाले धनेड़, सलौणी, नाल्टी, कांगू आदि स्थानों पर कोरोना सैंपलिंग का काम जोरों पर चला हुआ है। शादियों में काम करने वाले कैटरिंग स्टाफ के सैंपल हो रहे हैं।