चुनावी वादों को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री ने पेश किया बजट,हर वर्ग को मिलेगी राहतः राजेन्द्र राणा

चुनावी वादों को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री ने पेश किया बजट,हर वर्ग को मिलेगी राहतः राजेन्द्र राणा

उज्जवल हिमाचल। शिमला
कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पेश किए गए बजट को जनता को राहत देने वाला बजट करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का यह पहला बजट था और कांग्रेस ने जो चुनावों में वादे किए थे। उन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए और प्रदेश की जनता क्या चाहती है? उसको देखते हुए यह बजट पेश किया गया।

उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार की गलत नीतियों और कुप्रबंधन के कारण प्रदेश की जो आर्थिक सेहत कमजोर कर दी गई थी। उसके बावजूद भी मुख्यमंत्री ने बेहतरीन बजट सभी क्षेत्रों के लिए पेश किया है।

यह भी पढ़ेंः सुक्खू सरकार का बजट प्रदेश को कर्ज में डुबोने की ओर अग्रसरः वीरेंद्र / विशाल

इसमें बेरोजगारों को सरकारी व निजी क्षेत्रों में रोजगार देने, महिलाओं को 1500 रू देने के साथ ही प्रदेश को ग्रीन स्टेट बनाने और इलेक्ट्रॉनिक बस चलाने की बात कही गई है। जिससे आने वाले समय में काफी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।