नादौन में विभाग की आंखों में धूल झोंक कर काटे खैर के पेड़

नादौन में विभाग की आंखों में धूल झोंक कर काटे खैर के पेड़

उज्जवल हिमाचल। नादौन
उपमंडल नादौन में भडोली भगौर-अलसाहन मार्ग किनारे कुट गांव के निकट जंगल में काटे गए खैर के पेड़ मामले में वन विभाग व राजस्व विभाग की टीम सहित स्थानीय लोगों ने मौके का निरीक्षण किया। जांच में कूट गांव में दो खैर के पेड़ काटे जाने का पता चला है।

विभाग का कहना है कि यह पेड़ निजी भूमि से काटे गए हैं। जिसके बारे भू-मालिक ने कहा है कि यह पेड़ नियमों की उचित जानकारी ना होने की वजह से काटे गए हैं। एक दिन पूर्व ही विभाग को सूचना मिली थी कि यहां क्षेत्र में चल रहे कटान की आड़ में जंगल से विभाग की आंखों में धूल झोंक कर खैर के पेड़ काटे जा रहे हैं।

यह खबर पढ़ेंः बजट में सुधारों की तरफ आगे बढ़ेगा हिमाचलःमुख्यमंत्री 

सूचना मिलते ही विभाग ने इस मामले की छानबीन आरंभ कर दी थी। यह भी पता चला था कि कुट गांव के अलावा इसी क्षेत्र के कुछ अन्य भागों में भी पेड़ काटे गए हैं। गौर हो कि यह क्षेत्र जिला ऊना की सीमा के साथ सटा है।

इस संबंध में विभाग के बीओ अमित शर्मा ने बताया कि यहां लोगों की कुछ निजी भूमि भी है। इसलिए क्षेत्र में मामले की छानबीन की गई है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट विभाग को भेजी जा रही है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।