उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
खैरा कबड्डी अकादमी जमानाबाद में ग्रामीण बच्चों की रुचि दिन-प्रतिदिन कबड्डी खेल प्रतियोगिता में बढ़ती जा रही है लेकिन इन गरीब बच्चों को खेलने के लिए खेल सामग्री का प्रावधान करना खेल अकादमी के कोच सुरेश खैर के लिए मुश्किल आ गया था। उन्होंने इस बार जमानाबाद पंचायत के प्रधान कुलदीप चौधरी से बात की कुलदीप चौधरी ने उनकी बात सुनी और तुरंत उन गरीब बच्चों के लिए खेल सामग्री की व्यवस्था कर दी। बता दें कि इस अकादमी में 48 कबड्डी खिलाड़ी हैं और जिन्हें खेल सामग्री न मिलने की वजह से खेलने में कई दिक्कतें भी आ रही थीं। कुलदीप चौधरी ने इन 48 बच्चों को तुरंत खेल सामग्री का प्रावधान किया ताकि बच्चों का मन खेलकूद प्रतियोगिता में बना रहे और बच्चे खेल कूद प्रतियोगिता में आगे बढ़ें।
कुलदीप चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल भावना व्यक्तियों के बीच टीमवर्क और सहयोग को बढ़ावा देती है। टीम के साथियों को महत्व देने और उनका सम्मान करने से, व्यक्ति मजबूत बंधन बनाते हैं और प्रभावी संचार और सहयोग कौशल विकसित करते हैं। ये कौशल खेल और अन्य समूह सेटिंग दोनों में सफलता के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि खेल खेलने से मनुष्य का शारीरिक विकास व मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेल-खेलने से जहां आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है, वहीं खिलाड़ी देश व प्रदेश में भी खेलने के लिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर आम व्यक्ति को अपने व्यस्त समय में से थोड़ा बहुत समय खेलों आदि में भी लगना चाहिए। एक खिलाड़ी गांव स्तर पर खेलकर राष्ट्रीय स्तर तक की ऊंचाइयों को छू सकता है जिससे माता-पिता का नाम तो रोशन होता ही है, वहीं अपने देश व प्रदेश का नाम भी चमकता है।
ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा