किसान उदय ऐप के माध्यम से अपने खेतों में कर सकते हैं सामान्य शुल्क पर स्प्रे

नैनो उर्वरकों के उपयोग के लिए किसान सभा का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

आज ज़िला कांगड़ा में नगरोटा बगवां तहसील की थाना खास कृषि सहकारी सभा में इफको द्वारा नैनो उर्वरकों के उपयोग हेतु किसान सभा का आयोजन किया गया। जिसमें 35 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को इफको के क्षेत्र अधिकारी श्रेय सूद एवं परविंदर सिंह द्वारा इफको द्वारा विश्व प्रथम निर्मित तरल नैनो यूरिया तरल प्लस एवं DAP पर भी विस्तृत रूप से जानकारी दी। नैनो यूरिया + आधुनिक तकनीक द्वारा निर्मित एक तरल उत्पाद है। जिसमें अब 20 प्रतिशत नाइट्रोजन पौधों में बेहतर पैदावार के लिए उपलब्ध है एवं वर्तमान में बिजाई हेतु NPK 12:32:16 की भारी कमी के समय में किसानों को आगामी कनक की फसल में बिजाई के समय में इफको के नैनो डीएपी उत्पाद से बीज उपचार विधि का डेमो भी दिया गया।

इफको के प्राकृतिक सागरिका उत्पाद से पारंपरिक NPK 12:32:16 खाद की निर्भरता कम करने एवं पर्यावरण सहित बहुमूल्य अनुदानों की बचत हेतु विस्तृत रूप से जानकारी सांझा कर उन्हे ट्रायल्स के माध्यम से नैनो उर्वरकों को इस्तेमाल के लिए प्रेरित भी किया। इफको द्वारा कांगड़ा क्षेत्र में कृषि ड्रोन सहित इलेक्ट्रिक गाड़ी भी मुहैया करवाई गई हैं। उसके बावत भी किसानों को जानकारी दी गई कि कैसे किसान उदय ऐप के माध्यम से अब अपने खेतों में सामान्य शुल्क पर स्प्रे करवाया जा सकेगा। एवं कार्यक्रम में सहकारी सभा के प्रधान प्रवीण कुमार, सचिव विजय कुमार एवं विक्रेता जीवन कुमार भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें