उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के प्लास्डा गांव में हाल ही में शुरू हुए किन्विन उद्योग के खिलाफ पुलिस थाना नालागढ़ में शिकायत दी गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि उद्योग के संचालन के बाद से गांव में एक असहनीय गंध फैल गई है, जिससे उनको सांस लेने में दिक्कत आ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछली रात करीब 1 से 2 बजे के बीच एक तीव्र बदबू ने पूरे गांव को घेर लिया। जिससे ग्रामीणों को सांस लेने में खासी दिखतों का सामना करना पड़ा और घरों से बाहर निकलकर गुरुद्वारे में जाकर रात बितानी पड़ी और उन्होंने संबंधित अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री ने इस कंपनी का वर्चुअल उद्घाटन किया था, और इससे पहले दो श्रमिक भी कंपनी की लापरवाही के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस उद्योग के संचालन से उनकी सेहत पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और पर्यावरण सुरक्षा अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे इस मामले की गंभीरता को समझें और उचित कदम उठाएं। अन्यथा ग्रामीणों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और उद्योग मलिक की होगी। आपको बता दें कि ग्रामीणों द्वारा उद्योग लगने से पहले भी इसका विरोध किया गया था जिसके बाद भी यह उद्योग गांव में स्थापित किया गया है रात के हादसे के बाद से ग्रामीणों को अब भविष्य की चिंता सता रही है और बेघर होने का भी डर सता रहा है
संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी