देशभर में 21 करोड़ लोगों को मिली है निशुल्क कोविड वैक्सीन: कपूर

मोदी सरकार के सात वर्षों के कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवाएं हुईं सुदृढ़

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

सांसद किशन कपूर ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकारें कोविड से निपटने के लिए कारगर कदम उठा रही हैं तथा देश भर में 21 करोड़ लोगों को कोविड की निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई है। सांसद किशन कपूर ने कहा कि मोदी सरकार के सात वर्ष के कार्यकाल में देश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है इसी कार्यकाल के दौरान देश में 22 एम्स स्तर के संस्थान खोले गए हैं जिसमें हिमाचल के बिलासपुर में एम्स खोला गया है। उन्होंने कहा कि दो दशक पहले देश में मात्र एक एम्स संस्थान दिल्ली में संचालित किया जा था। उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री से लेकर 1998 तक देश में मात्र एक ही एम्स स्तर का अस्पताल था जबकि अटल बिहारी वाजपेयी के छह वर्षों के कार्यकाल में देश में छह नए एम्स स्तर के अस्पताल स्थापित किए गए थे। उन्होंने कहा कि नए मेडिकल कालेज खोलने पर भी विशेष बल दिया जा रहा है ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

बोले, 22 एम्स स्तर के संस्थान पूरे देश में खोले हैं

सांसद किशन कपूर ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए पूरी दुनिया में भारत पहला देश था जहां पर कोविड वैक्सीन तैयार की गई है। सांसद किशन कपूर ने कहा कि गरीब तथा निर्धन लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए आयुष्मान योजना आरंभ की गई जिसमें गंभीर बीमारियों का भी निशुल्क उपचार सुनिश्चित किया गया है। सांसद किशन कपूर ने कहा कि कोविड के संकट के इस दौर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना आरंभ की गई जिसमें निर्धन परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत निशुल्क चावल तथा गेहूं उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि गरीब तथा निर्धन परिवारों को रोजी रोटी की किसी भी तरह की दिक्कतें नहीं झेलनी पड़ें। उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी दुगुनी करने के लिए किसान सम्मान निधी योजना आरंभ की गई ताकि किसानों को आर्थिक मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि देश की मजबूती के लिए भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त कदम उठाए गए हैं जिसमें धारा-370 को हटाना, ट्रिपल तलाक जैसे कानून से मुक्ति दिलाने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि गृहिणियों को धुंए से मुक्ति दिलाने के लिए रसोई गैस के निशुल्क व्यवस्था की गई है।
सांसद किशन कपूर ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा सार्थक पहल की गई है तथा सभी जगहों पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

जिला प्रशासन को दिए एक हजार आक्सीमीटर, पांच हजार थर्मामीटर

धर्मशाला- कोविड से निपटने के लिए सामाजिक संस्थाएं सरकार को अपना रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित कर रही हैं। इसी कड़ी में रविवार को कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने जिला प्रशासन को ओरीफ्लेम इंडिया लिमिटेड की ओर से एक हजार आक्सीमीटर, पांच हजार डिजीटल थर्मामीटर तथा 200 फ्लो मीटर कोविड संक्रमित रोगियों को भेंट किए। इस अवसर पर सांसद किशन कपूर ने ओरीफ्लेम इंडिया लिमिटेड के संचालक विवेक कटोच का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में कोविड संक्रमितों के लिए पुण्य का कार्य किया है। ऐसे कार्यों से समाज के अन्य लोगों को भी समाज सेवा की प्रेरणा मिलती है। सांसद किशन कपूर ने कहा कि कोविड की इस महामारी से निपटने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर सार्थक कदम उठा रही हैं वहीं समाजसेवी संस्थाओं से मिल रहा सहयोग भी अनुकरणीय है। सांसद किशन कपूर ने कहा कि कांगड़ा जिला में इससे पहले मेहर चंद महाजन ट्रस्ट की ओर से 100 आक्सीजन के सिलेंडर जिला प्रशासन को दिए हैं वहीं उन्होंने पूर्व मंत्री चंद्रेश द्वारा भी जिला प्रशासन कोविड से निपटने के लिए आवश्यक दवाइयां प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कोविड सेवियर संस्था का भी आभार व्यक्त करते हुए सांसद किशन कपूर ने कहा कि इस संस्था ने पिछले एक वर्ष से कोविड से निपटने के लिए समाज को जागरूक किया तथा भोजन से लेकर चिकित्सा के उपकरण उपलब्ध करवाकर कोरोना संक्रमितों का हौंसला बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं के साथ साथ धार्मिक संस्थाएं भी अपने अपने स्तर पर कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सहयोग सुनिश्चित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राधा स्वामी सत्संग द्वारा परौर में कोविड मेकशिफ्ट हास्पीटल के लिए जगह उपलब्ध करवाने के साथ साथ रोगियों के लिए बेहतर भोजन की व्यवस्था भी की गई है। सांसद किशन कपूर ने कहा कि सभी के रचनात्मक सहयोग के चलते ही कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जीत हासिल होगी।