डीएवी भडोली में काईट मेकिंग एक्टिविटी का आयोजन

एमसी शर्मा। नादौन
आज डीएवी पब्लिक स्कूल भडोली में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। कक्षा एल के जी से तीसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ड्रॉ, कलर ए काईट गतिविधि और कक्षा चौथी से कक्षा सातवीं तक के विद्यार्थियों के लिए काईट मेकिंग एक्टिविटी का आयोजन किया गया। नन्हे नन्हे नौनिहालों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पतंगें बनाकर उनमें आकर्षक रंग भर कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। वही कक्षा चौथी से कक्षा सातवीं तक के बच्चों ने अपनी सृजनात्मकता और रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करके रंग बिरंगी व सुंदर पतंगें बनाई। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बच्चों की सृजनात्मक प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को उजागर करना है।