कोलकाता-दिल्ली के बीच दिन का पहला मुकाबला

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

इंडियन प्रीमियर लीग-2020 में आज दो मैच होंगे। पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। यह आइपीएल के 13वें एडिशन का 42वां मैच होगा। दिल्ली इस समय 10 में सात मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थआन पर है। वहीं, कोलकाता 10 में पांच मैच जीतकर चौथे स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच पहले भी एक मैच हो चुका है। दिल्ली ने कोलकाता को 18 रनों से हराया था।
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच IPL 2020 का 42वां मुकाबला खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा IPL 2020 का 42वां मुकाबला।
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच होने वाला 42वां मुकाबला अबूधाबी में खेला जाएगा।
कब और कितने बजे खेला जाएगा IPL 2020 का 42वां मुकाबला।
टूर्नामेंट का 42वां मुकाबला शनिवार (24 अक्टूबर 2020) को भारतीय समयानुसार शाम 3.30 खेला जाएगा।
कितने बजे होगा IPL 2020 के 42वें मैच में टॉस?
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आइपीएल 2020 के 42वें मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 3:00 बजे होगा।
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेले जाने वाले आइपीएल 2020 के 42 वें मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर देखा जा सकता है।