द्रोणाचार्य कॉलेज की कोमल के सिर सजा मिस रायला का ताज

Komal of Dronacharya College crowned Miss Rayala
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा में आयोजित तीन दिवसीय रोटरी यूथ लीडरशिप अवॉर्ड का आयोजन

रैतः लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा में आयोजित तीन दिवसीय रोटरी यूथ लीडरशिप अवॉर्ड का आयोजन हुआ। जिसमें द्रोणाचार्य कॉलेज रैत के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में अनेकों गतिविधियां करवाई गई। वहीं समूह क्रियाओं में द्रोणाचार्य कॉलेज के बच्चे प्रियंका, कोमल, कार्तिक, अदिति प्रथम रहे। शगुन भट्ट को बेस्ट चार्मिंग अवार्ड मिला, अनिल को बेस्ट सुपर बॉय अवार्ड, बेस्ट व्यवहार आवर्ड में कार्तिक, आंचल को बेस्ट मोटिवेटर अवार्ड मिला। साथ नैंसी धीमान मिस पर्सनेलटी, मिस रायला कोमल राणा चुनी गई।

यह भी पढ़ेंः निजी यूनिवर्सिटी के गर्ल्स टॉयलेट में झांकने पर पकड़ा गया छात्र, यौन उत्पीड़न का केस दर्ज

सभी विद्यार्थियों का महाविद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया गया। साथ ही महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक बी. एस पठानिया, ने समस्त प्रतिभागियों को बधाई दी। वहीं, प्राचार्य डॉ. प्रवीण शर्मा ने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। तथा प्रशिक्षुओं को अपनी प्रतिभाओं को रखने के लिए एक मंच प्रदान होता है।

संवाददाताः ब्यूरो रैत

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।