- Advertisement -spot_img
10.2 C
Shimla
Thursday, March 30, 2023

रिपोर्ट नेगेटिव होने पर घर भेजी काेराेना पॉजिटिव

लोगों ने की पुष्प वर्षा, महिला का जेठ भी था एतिहातन तौर पर क्वारंटीन

Must read

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के सरकाघाट उपमंडल की कोरोना पाजिटिव महिला शांति देवी को नेगेटिव होने पर वापस उसके घर सरकाघाट भेज दिया गया है। महिला के साथ एतिहातन तौर पर क्वारंटीन में रखे गए उनके कोरोना नेगेटिव जेठ को भी वापस भेजा गया है। महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ है। रविवार को महिला की देखरेख करने वाले डाक्टरों ने उन्हें आश्वस्त किया कि अब वह पूरी तरह से ठीक है और आपको अब अपने घर भेजा जा रहा, लेकिन जैसे ही कोरोना संक्रमित रह चुकी महिला शांति देवी कोरोना समर्पित देखरेख केंद्र मेडिकल कालेज अभिलाषी चैलचौक से बाहर निकली, तो बेटे अर्पित की मृत्यु के वियोग को छुपा नहीं सकी।

अभागी मां उपचार केंद्र से बाहर निकलते ही बेटे की मृत्यु के गम में फूट-फूट कर रोई। इससे उनको घर खुशी-खुशी विदा करने आए लोगों और स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित प्रशासनिक अधिकारीयों की आंखों से आंसू छलक गए। अभिलाषी परिसर केंद्र से घर की ओर निकले बाहर खड़े लोगों ने उनके स्वस्थ्य की कामना के चलते फूलों की बारिश की। उनके साथ बीते दिनों का महिला के जेठ प्रताप ने आए लोगों का अभिवादन किया।

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को संक्रमित महिला के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है और मरीज पूरी तरह से स्वस्थ पाए गए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमित पाए जाने पर 9 मई को शिमला के मशोबरा से अभिलाषी इंस्टिट्यूट चैलचौक को शिफ्ट कर दिया गया था। इनके साथ प्रताप सिंह टेस्ट में भले ही नेगेटिव आए थे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें अपनी निगरानी में रखने के आदेश दिए हैं।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

इस कारण दोनों को अभिलाषी स्थित कोरोना समर्पित देखरेख को केंद्र में अलग-अलग वार्डों में क्वारंटीन पर रखा गया था। अब दोनों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है, जिस कारण उन्हें घर भेज दिया गया है। दोनों को अब अपने घर पर ही क्वारंटीन की अवधि पूरा करने के बारे में बताया गया है। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश ठाकुर, एसडीएम गोहर अनिल शर्मा, अभिलाषी यूनिवर्सिटी के चांसलर डा. टीआर अभिलाषी, खंड स्वास्थ्य अधिकारी ज्ञान चंद, डाक्टर ललित गौतम समेत उपमंडल के कई अधिकारी मौजूद रहे।

एसडीएम गोहर अनिल भारद्वाज ने कहा कि दोनों कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने पर सभी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि इनको आज घर भेजा जा रहा है। उपमंडल के सभी विभागों द्वारा मिले भरपूर सहयोग के लिए उपमंडलाधिकारी गोहर ने सभी का धन्यवाद किया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: