काेराेना संक्रमित व्यक्तियों ने जताया कोरोना योद्धाओं का आभार

व्हट्सएप के माध्यम से साझा की अपनी भावनाएं एवं अनुभव

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। हमीरपुर

प्रदेश सरकार एवं राधास्वामी चेरिटेबल अस्पताल भोटा में तैनात सभी कोरोना योद्धाओं का हमारी ओर से हार्दिक आभार। इनकी मेहनत, सेवा भाव, उत्साहवर्द्धन और लगातार प्रयासों से हम कोरोना को हराने में कामयाब हो सके हैं। यह संदेश कोविड-19 अस्पताल, सेकंडरी आइसोलेशन सुविधा स्थल घोषित आरसीएच भोटा में उपचारित छह कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की ओर से भेजा गया है। इस संदेश में इन्होंने अपनी भावनाएं एवं अनुभव सांझा किए हैं और स्वस्थ होने के उपरांत आरसीएच भोटा में तैनात सभी डॉक्टर्स और सहयोगी स्टाफ की निष्ठा एवं समर्पण को सलाम किया है।

इनमें पंजाब सरकार से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सहित ऊना जिला से संबंधित चार एवं हमीरपुर जिला से संबंधित दो व्यक्तियों का उपचार आरसीएच भोटा में किया गया। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने सभी की ओर से यह संदेश व्हट्सएप व ई-मेल के माध्यम से प्रतिपुष्टि के रूप में दिया है। संदेश में कहा गया है कि आरसीएच भोटा के प्रभारी एवं टीम लीडर डॉ. अनिल वर्मा के नेतृत्व में सभी सहायक चिकित्सकों एवं पैरा-मेडिकल स्टाफ ने हमारे उपचार में हर संभव सहयोग दिया।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।  

http://eepurl.com/g0Ryzj

उन्होंने छोटी सी समय अवधि में किसी विशिष्ट औषधि के बिना हमारा उपचार किया। सभी डॉक्टर एवं सहयोगी स्टाफ ने अपनी सेवाएं पूरी ईमानदारी से निभाई। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मानक प्रोटोकॉल के अनुरूप हमें संतुलित आहार उपलब्ध करवाया गया। पीपीई किट्स में बिना किसी डर या हिचक के प्रत्येक आधा घंटे में डॉक्टर हमें देखने आते और हमारा उत्साहवर्द्धन करते रहे। रात को बिस्तर में सोने के लिए जाने से पहले भी वे प्रत्येक रोगी से उसके स्वास्थ्य को लेकर बातचीत करते थे।

हमें यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि हमारे शीघ्र कोरोना मुक्त होने में इन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया। हम यह कामना करते हैं कि उनके इस त्याग के लिए परमपिता इन्हें अपनी दयादृष्टि से नवाज़े। डॉ. अनिल वर्मा का विशेष धन्यवाद करते हुए उन्होंने लिखा है कि उनके नेतृत्व में उचित प्रशासनिक व्यवस्था एवं रणनीति के तहत पूरी टीम ने कार्य किया और वे स्वयं भी व्यक्तिगत तौर पर सभी मामलों में रूचि लेते थे।

उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि इस बेहद चुनौतिपूर्ण एवं जोखिम भरे कार्य में सेवारत रहे प्रत्येक डॉक्टर को उनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिए यथोचित सम्मान दिया जाए। साथ ही प्रत्येक डॉक्टर एवं वहां तैनात स्टाफ को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाए। उन्होंने यह भी विश्वास जताया है कि आरसीएच भोटा की तर्ज पर ऊना जिला में संगरोध के दौरान उनके फॉलोअप अवधि में ऐसी ही सुविधाएं उन्हें मिलती रहेंगी।

डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार को प्रेषित यह संदेश यहां कॉलेज प्रशासन को भी व्हट्स एप व ई-मेल के माध्यम से प्राप्त हुआ है। उन्होंने सभी डॉक्टर एवं सहायक स्टाफ का बेहतर कार्य करने तथा जिला प्रशासन का निरंतर सहयोग के लिए आभार जताया है।