पीएचसी चौंतड़ा में 70 कर्मियाें का हुआ कोविड-19 टीकाकरण

आशा वर्कस, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हुए शामिल

अनुज वर्धन। चौंतड़ा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौंतडा में कोविड-19 वैक्सीन के पहले चरण का टीकाकरण हुआ। इसमें आशा वर्कस, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल हुए तथा वैश्विक माहामारी कोविड-19 से सुरक्षा हेतू वैक्सीन की पहली डोज दी। आपको बता दें कि 23 जनवरी, 2021 को प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य कर्मचारियों को इस वैक्सीन की डोज दी गइ थी, लेकिन कुछ कर्मचारी इससे बंचित रह गए थे, जिन्हें आज वैक्सीन दी गई।

वैश्विक माहामारी कोविड-19 से सुरक्षा हेतू आज 70 कर्मचारियों का टीकाकरण हुआ। इसके अलावा बचे हुए अन्य कर्मचारियों को अगले चरण में टीकाकरण होगा। इस बारे पीएचसी चौंतड़ा के एमओ डॉक्टर विजय धीमान ने कहा कि यह एक सुरक्षित व जीवन रक्षक वैक्सीन है तथा सभी को इसका उपयोग करना अनिवार्य है। इससे कोई भी खतरा नहीं व अफवाहों पर न जाएं। उन्होंने बताया कि पहला चरण पूरा होने के बाद दूसरे चरण में सफाई कर्मचारी, पुलिस विभाग तथा 60 वर्ष से उपर व किसी गंभीर बिमारी से पीड़ित व्यक्ति को वैक्सीन चढ़ाई जाएगी।