स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

अन्य कंपनियों को भी दी जाए विमान उड़ाने की अनुमति

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में  कृष्ण जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल परिसर में कृष्ण जन्म से लेकर कंस वध तक की झांकियां निकाली गई। जिसमें गोवर्धन पर्वत, कृष्ण राधा के साथ, गवालों के साथ, गुरुकुल में शिक्षा लेते हुए दिखाई दिए।

कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्रों ने बाल गोविंदा बन दही हांडी फोड़ी। सभी छात्र कृष्ण और राधा के परिधानों में सज कर आए थे। कृष्ण रास लीला की झांकी प्रस्तुत कर बच्चों ने समा बांधा।

छात्रों ने नृत्य भी प्रस्तुत किया। स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल कृष्ण नगरी के रंग में रंगा नजर आया। स्कूल परिसर में जगह-जगह पर दही हांडी, बांसुरी, मोरपंख नजर आए। स्कूल प्रबंधन के सदस्यों और स्कूल प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों और छात्रों को जन्माष्टमी की बधाई दी।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।