उज्ज्वल हिमाचल। इंदौरा
क्षत्रिय कॉलेज आफ़ एजूकेशन इन्दौरा की प्रधानाचार्या गायत्री त्रेहन के नेतृत्व में आज विश्व एड्स दिवस का आयोजन किया गया। वहीं प्रधानाचार्या ने कॉलेज के छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए विश्व एड्स दिवस के सन्दर्भ में जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि एड्स ह्यूमन इम्यूनिटी डेफिशिएंसी वायरस के संक्रमण की वजह से होने वाली बीमारी है। इस बीमारी को लेकर कई भ्रांतियां फैली हुई हैं। एड्स रोगी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इस बीमारी से बचाव को लेकर लोगों को सचेत करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। इस अवसर पर आई टी आई के प्रधानाचार्य विश्व भारती नोडल अधिकारी पुष्पिंदर तथा अन्य स्टाफ ने विद्यार्थियों को एड्स के प्रति जागरूक किया तथा छात्र छात्राओं द्वारा एक रैली निकाली गई।
संवाददाता : रोशन लाल