कुल्लू मारपीट मामलाः बृजेश सूद को सरकार ने फिर से एडिशनल एसपी सीएम सुरक्षा के पद पर लगाया

उज्जवल हिमाचल \शिमाला
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के दौरान पुलिस अफसरों में हुई मारपीट के बाद हटाए गए एडिशनल एसपी बृजेश सूद को सरकार ने फिर से एडिशनल एसपी सीएम सुरक्षा के पद पर लगाया है। मुख्यमंत्री सुरक्षा का कार्यभार देख रहे पुनीत रघु को रिलीव कर दिया गया है। इस संबंध में मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के दौरान 23 जून को मुख्यमंत्री के सामने पुलिस अफसरों में मारपीट हुई थी।

सरकार ने 25 जून को जांच में मिले आरोपों के चलते सरकार ने एसपी कुल्लू रहे गौरव सिंह और पुलिस मुख्यालय ने मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओद्) रहे एएसआई बलवंत सिंह को निलंबित कर दिया था। एडिशनल एसपी सीएम सुरक्षा बृजेश सूद को एडिशनल एसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा के पद से रिलीव कर दिया है।