कुल्लू पुलिस ने ढोंगी तांत्रिक व उसकी सहयोगी को गाजियाबाद से किया गिरफ्तार

Kullu police arrested the hypocrite Tantrik and his associate from Ghaziabad
कुल्लू पुलिस ने ढोंगी तांत्रिक व उसकी सहयोगी को गाजियाबाद से किया गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। कुल्लू
कुल्लू पुलिस ने ढोंगी तांत्रिक व उसकी सहयोगी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था। रायसन निवासी आरती देवी ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि जब वह और उसका पति चंडीगढ़ गए थे, तो उनकी गैर हाजरी में उसकी 11वीं कक्षा में पढ़ रही बेटी ने किसी तांत्रिक व उसकी सहयोगी को घर पर बुलाकर पूजा-पाठ करवाई थी, तो तांत्रिक व उसकी सहयोगी ने शिकायतकर्ता के घर में पूजा-पाठ के बहाने से बेटी को ठग कर घर में रखे सारे गहने व नकदी को लेकर भाग गए थे।

शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस थाना कुल्लू में अभियोग दर्ज किया गया और जिला कुल्लू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशिष शर्मा ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष पुलिस दल का गठन किया, जिसका नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशिष शर्मा ने स्वयं किया।

शिकायतकर्ता और उसके परिवार को तांत्रिक व उसकी सहयोगी के मोबाईल नंबर के अलावा कुछ भी मालूम न था और वे दोनों फोन भी आरोपियों ने बंद कर रखे थे, जिस कारण पुलिस को आरोपियों तक पहुंच पाना बहुत ही मुश्किल हो गया था।

यह भी पढ़ें : माउंट कार्मेल स्कूल बैजनाथ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह जूनियर वर्ग का हुआ आयोजन

अभियोग के अन्वेषण को आगे बढ़ाने व आरोपियों का पता लगाने के लिए साईबर सैल कुल्लू के आरक्षी विकास ने तकनीकी सहायता प्रदान की, जिसकी मदद से तांत्रिक व उसके सहयोगी के असली नाम व पता मालूम हुए और उप निरीक्षक चमन लाल, मुख्य आरक्षी हेमंत, आरक्षी गौरव, आरक्षी विकास व महिला आरक्षी नवीना ठाकुर आदि विशेष पुलिस दल सदस्यों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए बाहरी राज्य दिल्ली व उतर प्रदेश आदि का रवाना किया और आखिरकार कल विशेष पुलिस दल दोनों आरोपियों को गाजियाबाद, उतर प्रदेश में काबू किया और फिर उन्हें कुल्लू लाया गया है।

दोनों आरोपियों के कब्जे से 5,96,000 रुपए बरामद हुए हैं। तांत्रिक व उसकी सहयोगी को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है और दोनों आरोपियों से चोरी किए गए जेबरात के बारे में पूछताछ की जा रही है और अभियोग में अन्वेषण जारी है।

संवाददाताः गौरव सेठी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।