ऑनलाइन प्रतियोगिताएं करवा एंजेल स्कूल ने मनाया मजदूर दिवस

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

विश्वभर में मनाए जा रहे मजदूर दिवस के उपलक्ष पर एंजेल पब्लिक स्कूल चौगान सुंदरनगर में विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताएं करवाई गई। इनका शीर्षक ‘हमारे मजदूर हमारी जरूरत’ रहा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न तरह की रचनात्मक ऑनलाइन प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इसमें छोटे बच्चों ने अपने घर बैठकर मजदूरों के सम्मान में चित्र बनाएं और बड़े बच्चों के लिए नारा लेखन प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें बच्चों ने हमारे मजदूर हमारी जरूरत के शीर्षक के साथ नारा लेखन किया गया।

वहीं 11वीं और 12वीं के बच्चों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य सरू कौशल ने बताया मजदूर दिवस हमारे मजदूरों के सम्मान में पूरे विश्व में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है जिसमें उनके अधिकारों के बारे में और उनके काम के घंटों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है। इसे कई देशों में मई दिवस और कई देशों में मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है और लगभग पूरे विश्व में मजदूरों के सम्मान में छुट्टी का आयोजन किया जाता है।