पोस्ट ऑफिस भाम्बला में इंटरनेट कनेक्टिविटी ना होने के कारण हजारों उपभोक्ता परेशान

नरेश धीमान। भाम्बला

उपमंडल सरकाघाट के पोस्ट ऑफिस भाम्बला में पिछले तीन दिनों से इंटरनेट कनेक्टिविटी ना होने के कारण हजारों उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इंटरनेट कनेक्टिविटी ना होने के कारण पोस्ट ऑफिस भाम्बला में तीन दिन से लेन-देन का काम बंद है।

इंटरनेट बंद होने के कारण डाकघर के खाताधारकों को न तो एमआईसी के पैसे का भुगतान हो पा रहा है और न ही खाताधारकों का पैसा जमा कराया जा रहा है। पिछले तीन दिन से डाकघर के ग्राहक चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं। जिन ग्राहकों को मंथली स्कीम के तहत पैसे जमा कराने हैं या फिर जिन्हें अपने खाते की मैच्योरिटी का पेमेंट लेना है। वे चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं।

अगर पैसा जमा कराने में ग्राहक लेट हो गए। तो उन्हें पेनल्टी भी भुगतनी पड़ेगी। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी होगा।
रमेहडा की विद्या देवी ने बताया की वह अपने अपंग बेटे को साथ लेकर पिछले तीन दिनों से पोस्ट ऑफिस भाम्बला के चक्कर काट रही है। परन्तु तीन दिनों से इंटरनेट कनेक्टिविटी ना होने के कारण पोस्ट ऑफिस भाम्बला से पेंशन के पैसे नही निकाल पा रही है। जिसके कारण वह बहुत परेशान है।

पोस्ट ऑफिस भाम्बला में एजेंट का कार्य करने वाली महिलाओं सपना कुमारी, जगतम्बा देवी, रत्तनी देवी, विमला, निर्मला, वर्षा,अशोक कुमारी, सुनीता, नीना, नीलम देवी, हंशा, शुभद्रा और अपंग ओमकार ने मांग की है कि इस समस्या का जल्द ही समाधान किया जाये।
इस समस्या को लेकर पोस्ट ऑफिस भाम्बला के पोस्टमास्टर कुलवंत सिंह ने बताया की पिछले तीन दिनों से पोस्ट ऑफिस इंटरनेट कनेक्टिविटी का सामना करना पड़ रहा है। डाक विभाग के उच्चाधिकारियों और दूरसंचार विभाग सरकाघाट के अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया गया है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।