काम के बहाने स्कूल में बुला ली शिक्षिका और कर दी यह हरकत

पूजा शांडिल्य। ऊना

जिला में एक निजी स्कूल में कार्यरत एक शिक्षिका द्वारा संस्थान के चेयरमैन के पुत्र पर अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ करने का आरोप जड़ा है। पीड़िता ने मामले की शिकायत महिला पुलिस थाना ऊना में की है। वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक जिला में स्थित एक निजी स्कूल में कार्यरत एक शिक्षिका ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया कि कोरोना वायरस के चलते लॉक डाऊन व कर्फ्यू लागू किया गया है।

लेकिन स्कूल के चेयरमैन के बेटे ने उसको फोन करके कहा कि स्कूल में क्लेरिकल का काम है, आप स्कूल आ जाओ। महिला स्कूल का कामकाज निपटाने के लिए चली गई। स्कूल में जब वह काम करने लगी तो आरोपी ने उसकी बाजू पकड़ ली और जोर-जबरदस्ती करते हुए अश्लील हरकतें करना लगा। जिसके बाद वह किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूट कर वहां से भागी। डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354ए, 188, 269, 270 व डीएम एक्ट 54 में केस दर्ज अभियोग दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।