राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर में बरसेंगे खिलाड़ियों पर लाखों के ईनाम

पहली बार होने जा रहा बैडमिंटन, कब्बड्डी और टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन

Lakhs of prizes will be showered on the players at the state level Nalwad fair in Sundernagar.

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला के सुंदरनगर में आयोजित होने जा रहे राज्यस्तरीय नलवाड़ और देवता मेला में पहली बार खेलकूद प्रतियोगिता के तहत बैडमिंटन, कब्बड्डी और टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगीं। इसके साथ हर वर्ष की भांति राज्यस्तरीय हॉकी, बालीबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, बाक्सिंग, शतरंज, क्रिकेट सहित विभिन्न कैटेगरी की दौड़ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।

बता दें कि 22 से 30 मार्च तक राज्यस्तरीय नलवाड़ और राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला आयोजित किया जा रहा है। राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला खेलकूद कमेटी सुंदरनगर के अध्यक्ष एवं डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने पत्रकार वार्ता में कहा कि 22 से 30 मार्च तक राज्यस्तरीय नलवाड़ और राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला सुंदरनगर-2023 आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

यह खेले होंगी आयोजित

डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया 17 मार्च से राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का और 23,24 व 25 मार्च को पुरुष व महिला वर्ग में राज्य स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 23 व 24 मार्च को पुरुष वर्ग की राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता और 24-25 मार्च को पुरुष वर्ग की राज्य स्तरीय बालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 20 से 22 मार्च को पुरुष वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता और 25-26 मार्च को हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः 10 ग्राम चिट्टे सहित एक गिरफ्तार

23-25 मार्च तक बॉस्कटबाल प्रतियोगिता और 22-24 मार्च तक पुरुष वर्ग की राज्य स्तरीय खोखो प्रतियोगिता का आयोजन होगा। उन्होंने बताया इन प्रतियोगिताओं के लिए टीम का प्रवेश शुल्क 400 रुपये होगा। विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 15 हजार व द्वितिय पुरस्कार के रुप में 11 हजार रुपये जिए जाएंगे। इसके अलावा मेला में 23-25 मार्च तक महिला व पुरुष वर्ग में राज्य स्तरीय बैंडमिंटन सिंगल व डबल प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

जिसमें सिंगल वर्ग का प्रवेश शुल्क 100 रुपये और डबल का प्रवेश शुल्क 200 रुपये होगा। इसमें सिंगल के विजेता को 3100 रुपये व उप विजेता को 2100 रुपये दिये जाएंगे। डबल वर्ग में विजेता को 5100 रुपये और उप विजेता को 3100 रुपये प्रदान किये जाएंगे। 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में सिंगल के विजेता को 5100 रुपये और द्वितीय पुरस्कार 3100 रुपये पुरस्कार में दिए जाएंगे। 23-24 मार्च को राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें अंडर-12 और अंडर-16 आयु वर्ग में प्रथम पुरस्कार 3100 रुपये, द्वितिय स्थान पर 2100 रुपये और 3 प्रोत्साहन पुरस्कार 500 रुपये प्रत्येक दिये जाएंगे। ओपन वर्ग में प्रथम पुरस्कार 5100 रुपये, दूसरा 3100 रुपये व 3 प्रोत्साहन पुरस्कार 500 रुपये प्रत्येक दिए जाएंगे। 24, 25 व 26 मार्च को राज्य स्तरीय महिला व पुरुष वर्ग की बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शिरकत करने वाले खिलाडिय़ों को 200 रुपये एंट्री फीस देनी होगी।

प्रतियोगिता में महिला वर्ग में 5 भार वर्ग 48, 51, 54, 57 किलोग्राम व उससे ऊपर भार वर्ग में मुकाबले होंगे। जबकि पुरुष वर्ग में 7 भार वर्ग 52, 56, 60, 64, 75 व 81 किलोग्राम व ऊपर में मुकाबले होंगे। सभी भार वर्ग में विजेताओं को 3100 रुपये, उप विजेता को 2100 रुपये व तीतृय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 1100 रुपये पुरस्कार में प्रदान किए जाएंगे। रन फॉर फन रविवार 26 मार्च को सुबह 7 बजे लोक निर्माण विश्राम गृह से आयोजित होगी। इसमें महिला व पुरुष वर्ग में राज्य स्तरीय क्रांस कंट्री रेस का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें महिला वर्ग में 4.5 किलोमीटर व पुरुष वर्ग (40 वर्ष से कम आयु वर्ग) में 8.5 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की जाएगी। 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए 4.5 किलोमीटर दौड़ और 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए 4.5 किलोमीटर दौड़ आयोजित होगी। इसमें विजेता प्रतिभागी को प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान पर रहने वाले के साथ-साथ 3 प्रोत्साहन पुरस्कार दिये जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया जाएगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।