लोगों को फंसाया पहले अपने चंगुल में फिर आस्था के नाम पर ठगे लाखों रुपए

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला में धर्म की आड़ पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है, जिसमें इंद्र सिंह ने शिकारी माता के गुरु बन दर्जनों लोगों से लाखों रुपए ऐंठ लिए। आरोप है कि पूजा-पाठ के नाम पर इंद्र सिंह ने गोहर व अन्य क्षेत्र के लोगों को पहले अपने चंगुल में फंसाया फिर उनसे पैसे ऐंठ लिए। ठगी का शिकार हुए लोगों ने बुधवार को एसपी मंडी साक्षी वर्मा से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता तारा कुमारी ने बताया कि उसकी हैंडलूम की दुकान है। उनकी दुकान में इंद्र सिंह एक दो बार टोपी खरीदने आया और उनके भाई की पूजा पाठ के नाम पर लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए ऐंठ लिए।

महिला के अलावा प्रदीप कुमार के घर भी पूजा-पाठ व हवन यज्ञ के नाम पर 1 लाख 10 हजार रुपए ऐंठ लिए। लोगों द्वारा पड़ताल करने पर पता चला कि अन्य कई लोगों से उसने विश्वासघात कर पैसे हड़पे है और करीब 7 लाख की ठगी हो चुकी है। वहीं, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लोगों से अपील है कि ऐसे लोगों के झांसे में ना आए।
संवाददाताः उमेश भारद्वाज