लाल किताब के अनुसार कुंडली के सभी भावों के शनि कष्ट निवारण के उपाय 

उज्जवल हिमाचल। डेस्क…

  • प्रथम भाव में शनि होतो 

· अपने ललाटपर प्रतिदिन दूध अथवा दही का तिलक लगाए ।
· शनिवार केदिन न तो तेल लगाए और न हे तेल खाए ।
· तांबे केबने हुए चार सांप शनिवार के दिन नदी में प्रवाहित करे ।
· भगवानशनिदेव या हनुमान जी के मंदिर में जाकर यह प्रथना करे की प्रभु !
हमसे जो पाप हुएहैं , उनके लिए हमे क्षमा करो , हमारा कल्याण करो ।
· जब भी आपकोसमय मिले शनि दोष निवारण मंत्र का जाप करे ।

  • दूसरे भाव में शनि होतो 

· शराब का त्याग करे और मांसाहार भी न करे ।
· सांपो को दूध पिलाए कभी भी साँपो को परेशान न करे , न हीमारे ।
· दो रंग वाली गाए / भैस कभी भी न पालें ।
· अपने ललाट पर दूध / दही का तिलक करे
· रोज शनिवार को कडवे तेल का दान करें ।
· शनिवार के दिन किसी तालाब, नदी में मछलियों को आटाडाले ।
· सोते समय दूध का सेवन न करें ।
· शनिवार के दिन सिर पर तेल न लगाएं ।

  • तीसरे भाव में होतो 

· आपके घर का मुख्य दरबाजा यदि दक्षिण दिशा की ओर हो तो उसेबंद करवा दे ।
· रोज शनि चालीसापढ़ें तथा दूसरों को भी शनि चालीसा भेंट करें ।
· शराब का त्याग करे और मांसाहार भी न करे ।
· गले में शनि यंत्र धारण करें ।
· मकान के आखिर में एक अंधेरा कमरा बनवाएँ ।
· अपने घर पर एक काला कुत्ता पाले तथा उस का ध्यान रखें ।
· घर क अंदर कभी हैंडपम्प न लगवाएँ ।

  • चतुर्थ भाव में शनि होतो 

· रात में दूध न पिये ।
· पराई स्त्री से अवैध संबंध कदापि न बनाएं ।
· कौवों को दना खिलाएं ।
· सर्प को दूध पिलाएं
· काली भैस पालें ।
· कच्चा दूध शनिवार दिन कुएं में डालें ।
· एक बोतल शराब शनिवार के दिन बहती नदी में प्रवाहित करें ।

  • पंचम भाव में शनि होतो 

· पुत्र के जन्मदिन पर नमकीन वस्तुएं बांटनी चाहिए । मिठाईआदि नहीं ।
· मांस और शराब का सेवन न करें ।
· काला कुत्ता पालें और उसका पूरा ध्यान रखें ।
· शनि यंत्र धारण करें ।
· शनिदेव की पुजा करें ।
· शनिवार के दिन अपने भार के दसवें हिस्से के बराबर वजन करके , बादामनदी में प्रवाहित करने का कार्य करें ।

  • छठवाँ भावमें शनि होतो 

· चमड़े के जूते , बैग , अटैची आदि काप्रयोग न करें ।
· शनिवार का व्रत करें ।
· चार नारियल बहते पनि में प्रवाहित करें ।
ध्यान रहे , गंदेनाले मे नहीं करें , परिणाम बिल्कुल उल्टा होगा ।
· हर शनिवार के दिन काली गाय को घी से चुपड़ी हुई रोटी नियमितरूप से खिलाएँ ।
· शनि यंत्र धारण करें ।

  • सप्तमभाव में शनि होतो 

· पराई स्त्री से अवैध संबंध कदापि न बनाएँ ।
· हर शनिवार के दिन काली गाय को घी से चुपड़ी हुई रोटी नियमितरूप से खिलाएँ ।
· शनि यंत्र धारण करें ।
· मिट्टी के पात्र में शहद भरकर खेत में मिट्टी के नीचे दबाएँ।
खेत की जगह बगीचे में भी दबा सकते हैं ।
· अपने हाथ में घोड़े की नाल का शनि छल्ला धारण करें ।

  • अष्टम भाव में शनि होतो 

· गले में चांदी की चेन धारण करें ।
· शराब का त्याग करे और मांसाहार भी न करे ।
· शनिवार के दिन आठ किलो उड़द बहती नदी में प्रवाहित करें ।
उड़द काले कपड़े में बांध कर ले जाएँ और बंधन खोल कर ही प्रबहित करें ।
· सोमवार के दिन चावल का दान करना आपके लिए उत्तम हैं ।
· काला कुत्ता पालें और उसका पूरा ध्यान रखें ।

  • नवम भाव में शनि हो तो 

· पीले रंग का रुमाल सदैव अपने पास रखें ।
· साबुत मूंग मिट्टी के बर्तन में भरकर नदी में प्रवाहित करें।
· साव 6 रत्ती का पुखराज गुरुवार को धारण करें ।
· कच्चा दूध शनिवार दिन कुएं में डालें ।
· हर शनिवार के दिन काली गाय को घी से चुपड़ी हुई रोटी नियमितरूप से खिलाएँ ।
· शनिवार के दिन किसी तालाब, नदी में मछलियों को आटाडाले ।

  • दशम भाव में शनि होतो 

· पीले रंग का रुमाल सदैव अपने पास रखें ।
· आप अपने कमरे के पर्दे , बिस्तर का कवर , दीवारों का रंग आदि पीला रंग की करवाएँ यह
आप के लिए उत्तम रहेगा ।
· पीले लड्डू गुरुवार के दिन बाँटे ।
· आपने नाम से मकान न बनवाएँ ।
· अपने ललाटपर प्रतिदिन दूध अथवा दही का तिलक लगाए ।
· शनि यंत्र धारण करें ।
· जब भी आपकोसमय मिले शनि दोष निवारण मंत्र का जाप करे ।

  • एकादश भाव में शनि होतो 

· शराब और मांस से दूर रहें ।
· मित्र के वेश मे छुपे शत्रुओ से सावधान रहें ।
· सूर्योदय से पूर्व शराब और कड़वा तेल मुख्य दरवाजे के पास भूमिपर गिराएँ ।
· परस्त्री गमन न करें ।
· शनि यंत्र धारण करें ।
· कच्चा दूध शनिवार दिन कुएं में डालें ।
· कौवों को दना खिलाएँ ।

  • बारह भाव मेंशनि होतो 

· प्रथम जातक झूठ न बोले ।
· शराब और मांस से दूर रहें ।
· चार सूखे नारियल बहते पनि में परवाहित करें ।
· शनि यंत्र धारण करें ।
· शनिवार के दिन काले कुत्ते ओर गाय को रोटी खिलाएँ ।
· शनिवार को कडवे तेल , काले उड़द का दान करे ।
· सर्प को दूध पिलाएँ