लालू यादव की जमानत पर आज हाे सकती है सुनवाई

उज्जवल हिमाचल। पटना

चारा घोटाले के चार मामलों में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पहले ही तीन मामलों में जमानत मिल चुकी है। दुमका कोषागार मामले में बेल मिला, तो वे जेल से छूट जाएंगे। तेजस्‍वी यादव और राजद लालू के जेल से बाहर आने के बाद इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश होगी। राजनीति के धुरंधर माने जाने वाले लालू का साथ पाकर उनकी पार्टी राजद के उम्‍मीदवार खासे उत्‍साहित होंगे। यादव और मुस्लिम गठजोड़ के दम पर माय समीकरण की बिसात बिछाने वाले मंजे हुए राजनेता लालू प्रसाद यादव आज जेल से बाहर आ सकते हैं।

इस लिहाज से तेजस्‍वी यादव और राष्‍ट्रीय जनता दल के लिए आज बेहद अहम दिन है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर शनिवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है। ऐसे में लालू को बेल मिली, तो वे जेल से बाहर आ सकते हैं। इससे राजद की खुशी दोगुनी हो सकती है। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी दौर में शनिवार को 78 सीटों पर मतदान होगा। माना जा रहा है कि अंतिम चरण के मतदान से ठीक पहले लालू की जमानत मंजूर होने पर राजद खेमे को नई ऊर्जा मिलेगी।

लालू प्रसाद यादव फिलहाल रांची के बिरसा मुंडा जेल में अपनी सजा काट रहे हैं। उन्‍हें कई गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए रिम्‍स में भर्ती कराया गया है। लालू ने कोर्ट की ओर से दी गई सजा आधी काट लेने की बिना पर जमानत याचिका दाखिल की है। लालू को पहले ही चारा घोटाले के तीन मामलों में जमानत दी जा चुकी है, जबकि डोरंडा कोषागार मामले में आखिरी सुनवाई चल रही है। देश के चर्चित चारा घोटाला के चार मामलों में रांची के बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत पर अब से थोड़ी देर बाद झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है।

यह मामला उच्‍च न्‍यायालय के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सूचीबद्ध है। आज लालू की जमानत के साथ ही उनकी बीमारी-इलाज की रिपोर्ट और रिम्‍स में भर्ती रहने के दौरान लालू प्रसाद यादव से उनके चहेतों के मिलने वाले मामले में भी सुनवाई हो रही है। इससे पहले पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने रिम्स और जेल प्रबंधन से इस संबंध में विस्‍तृत रिपोर्ट तलब की है।

बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में झारखंड हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू यादव को इस मामले में 7 साल की सजा सुनाई है। लालू की ओर से अपनी जमानत याचिका में दावा किया गया है कि वे अब तक 42 माह से अधिक जेल में रह चुके हैं। ऐसे में वे आधी सजा काट चुके हैं। इसलिए उन्हें कोर्ट की ओर से जमानत दी जाए। लालू प्रसाद यादव ने अपनी बढ़ती उम्र और 16 प्रकार की बीमारियों को भी जमानत का आधार बनाया है।