चंडीगढ़ मनाली NH-21 पर स्थित 4 मील में लैंडस्लाइड, रास्ता बंद

Landslide in 4 miles on Chandigarh Manali NH-21, road closed

उज्जवल हिमाचल। मंडी

चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे जिला मंडी के 4 मील के पास लैंडस्लाइड के कारण रास्ता बंद हो गया है। रविवार लगभग 12 बजे एकाएक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गिरा। इसका लाइव वीडियो भी वायरल हो रहा है। गनीमत यह रही की कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी देते हुए के एमसी कम्पनी के सेफ्टी इंजिनियर कमल ठाकुर ने बताया की रास्ते को खोलने का कार्य शुरू कर दिया है दोनो तरफ मशीनें लगा दी गई है।

यह भी पढ़ेंः शिमला में 23 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या

जल्द ही रास्ता वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।जिला प्रशासन व पुलिस विभाग को भी इस बारे सूचित कर दिया गया है। जिला पुलिस विभाग ने आने जाने वाले पर्यटकों से आग्रह किया है कि वैकल्पिक मार्ग मंडी-कटौला-बजौरा व पंडोह-गोहर मार्ग का आने व जाने के लिए प्रयोग करे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।