राष्ट्रीय राजमार्ग-5 क्यारीबंगला में भूस्खलन, वाहनों की थमी रफ्तार

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सोलन

राष्ट्रीय राजमार्ग-5  चंडीगढ़ शिमला पर क्यारीबंगला के समीप एक बार फिर भूस्खलन होने से एनएच बंद हो चुका है हालांकि फोरलेन निर्माता कंपनी द्वारा जेसीबी मशीन की सहायता से मलबा हटाकर ट्रैफिक को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार करीब 9 बजकर 30 मिनट पर क्यारीबंगला में पहाड़ से मलबा गिरने के कारण ट्रैफिक बंद हो चुका था जिसके चलते फोरलेन निर्माता कंपनी के कर्मचारियों द्वारा ट्रैफिक को रोक दिया गया वहीं मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंच चुका है।

इससे पहले भी इसी जगह पर मलबा आने से पूरी तरह से फोरलेन बंद हो चुका है। वहीं अब फोरलेन निर्माता फोन निर्माता कंपनी और पुलिस प्रशासन मलबा हटाकर एनएच-5 को सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्य कर रहे हैं। अपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन और बादल फटने के मामले सामने आ रहे हैं वहीं जिला प्रशासन द्वारा भी लोगों से अपील की गई है कि वे लोग नदी नालों से दूर रहे।