हरियाणा के 3 आरोपियों से चरस की बड़ी खेप बरामद

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला पुलिस के तहत पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने पंचकूला के रहने वाले कार सवार तीन व्यक्तियों से 136 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 व 29 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक आरोपी नाबालिग है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे- 21 पर पुंघ में नाके पर मौजूद थी और हर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मंडी से बिलासपुर की तरफ जा रही चंडीगढ़ नंबर की एक कार में सवार तीन लोगों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 136 ग्राम चरस बरामद की गई। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोपियों की पहचान 40 वर्षीय बलबीर सिह पुत्र जोगिन्द्र सिहं जिला पंचकुला, 18 वर्षीय सोभित सनवाल पुत्र रमेश सनवाल जिला पंचकुला व एक अन्य आरोपी की 17 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने 3 आरोपियों के कब्जे से 136 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरा नाबालिग है।