कुल्लू के युवकों से बिलासपुर में बड़ी मात्रा में चरस बरामद

Large quantity of charas recovered from youths of Kullu in Bilaspur
कुल्लू के चार युवकों से 610 ग्राम बरामद
उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के पुलिस थाना सदर में 610 ग्राम चरस के साथ चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों युवक की पहचान जिला कुल्लू के रहने वालों के रुप में हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस शहर में कॉलेज चौक पर गाड़ियों की जांच कर रही थी। इस दौरान घागस की तरफ से आ रही सफेद रंग की कार को जब जांच के लिए रोका गया तो पुलिस को कार सवार लोगों पर शक हुआ।

यह भी पढ़ें : इंटर कॉलेज बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रिकांगपियो कॉलेज ने मारी बाजी

शक होने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो डैशबोर्ड से दो पॉलीथिन के लिफाफे मिले। इन लिफाफों से 610 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपियों की पहचान कुल्लू जिला के राम दयाल निवासी गांव शेगलीधार डाकघर दियार तहसील भुंतर, राजेश कुमार निवासी गांव बैंची डाकघर रायसन, रवि कुमार निवासी गांव दियार तहसील भुंतर और ललित कुमार निवासी गांव पौंदला डाकघर दियार तहसील भुंतर के रूप में हुई है। डीएसपी राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है।

संवाददाता : ब्यूरो बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।