लक्ष्मी नारायण मंदिर को चोरों ने बनाया अपना शिकार

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के करसोग उपमंडल के धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में चोरी का मामला सामने आया है। यहां लक्ष्मी नारायण मंदिर का मुख्य दरवाजा तोड़कर चोर माता की सोने की नथ सहित तीन दानपात्र तोड़कर नकदी पर हाथ साफ कर गए। मंदिर कमेटी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

जानकारी के मुताबिक पिछले डेढ़ सालों से मंदिर में पूजा कर रहे कैप्टन एमसी शर्मा प्रति दिन की तरह सुबह करीब 4 बजे पूजा करने मंदिर पहुंचे तो शीशे का दरवाजा खोलने के बाद देखा कि मंदिर में लकड़ी के मुख्य दरवाजे पर लगा ताला गुम था और कुंडा में गायब था। अंदर जाने पर मंदिर के रखा गया सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था। इस दौरान माता की सोने की नथ भी गायब पाई गई। चोरी की आशंका को देखते हुए एमसी शर्मा ने बाहर निकल कर देखा तो शीशे के दरवाजे में लगा एक कांच गायब था। इसके बाद जब मंदिर के चारों और देखा दरवाजे से निकाला गया कांच साथ लगते शनि मंदिर के पास पाया गया। इस दौरान हनुमान की मूर्ति, शिवलिंग और माता के मंदिर के पास रखे गए तीनों दानपात्र में टूटे हुए पाए गए। जिसकी सूचना तुरन्त प्रभाव से मंदिर कमेटी के प्रधान और सचिव को दी गई। जिस पर दोनों की पदाधिकारियों ने मंदिर पहुंच कर निरीक्षण किया और तत्तापानी पुलिस चौकी को भी इस बारे में सूचना दी। जिस पर एएसआई के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंची। मंदिर कमेटी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एएसआई अमरजीत सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

क्या कहते हैं मंदिर के पुजारी

मंदिर के पुजारी कैप्टन एमसी शर्मा ने कहा कि प्रति दिन की तरह जब वे सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो लकड़ी के दरवाजे पर लगाया गया ताला गायब था। मंदिर से माता की नथ सहित तीनों दानपात्र भी टूटे पाए गए। उन्होंने कहा कि इस घटना की सूचना मंदिर कमेटी के प्रधान और सचिव को दी गई। इसके बाद मामले को लेकर पुलिस को भी सूचित किया गया।