तकीपुर कालेज में क्षयरोग मुक्त भारत अभियान के तहत व्याख्यान का हुआ आयोजन

Lecture organized under Tuberculosis Free India Campaign in Takipur College

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
अटल बिहारी बाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में क्षयरोग मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एनएसएस) व रेड रिबन क्लब के द्वारा संयुक्त रूप में क्षयरोग उन्मूलन सतत प्रयास व जनभागीदारी पोषण एवं युवावस्था बदलाव व चुनौतियां विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तकीपुर में सेवाएं दे रही चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आकृति गुप्ता ने विद्यार्थियों को क्षयरोग, किशोरावस्था, पोषण विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की तथा उपरोक्त सभी विषयों के संदर्भ में समाज में जागरूकता फैलाने तथा सामुदायिक सुरक्षा का दायरा बढ़ाने हेतु प्रदेश सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं के प्रचार एवं प्रसार में सहयोग देने की अपील की।

गौरतलब है कि महाविद्यालय की रेड रिबन इकाई के द्वारा 15 मार्च से एंड टीवी अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत महाविद्यालय के प्राचार्य, अध्यापकों, छात्र-छात्राओं के द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक ,व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः चंबा में सेब के पौधों की खरीद पर ग्रामीणों ने पंचायत पर लगाया धांधली का आरोप


कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की छात्राओं के लिए मासिक धर्म स्वच्छता संबधी जानकारी हेतु विशेष सत्र का भी आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर केएस अत्री के द्वारा रेड रिबन क्लब व एनएसएस इकाई के इस प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्रोत्साहित किया ताकि प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं में युवा शक्ति की भागीदारी सुनिश्चित हो।

रेड रिबन कलब अधिकारी प्रो. अमन वालिया, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. लेख राज व डॉ. प्रीतिबाला के अतिरिक्त डॉ. भगवानदास, डॉ. नीरज शर्मा एवं डॉक्टर अश्वनी आदि उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।