हिमाचल : टैंक में गिरा तेंदुए का शावक, पेट में पानी भरने से मौत

उज्जवल हिमाचल। सोलन

जिला सोलन के कंडाघाट क्षेत्र में टैंक में गिरने से एक तेंदुए के शावक की डूबने से मौत हो गई। घटना ग्राम पंचायत तुनदल के गांव थाना की है। यहां बीती रात एक तेंदुए की ग्रामीणों ने जोर-जोर से दहाड़ने की आवाजें सुनी। आवाज सुनकर टैंक के समीप पहुंचे लोगों ने मौके पर देखा कि एक तेंदुए का बच्चा टैंक में गिरा है।


इसकी जानकारी ग्रामीणों ने तुरंत पंचायत की प्रधान चित्ररेखा को दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और तेंदुए का टैंक से बाहर निकाला। इस बीच सामने आया है कि यह तेंदुए का एक शावक है। पेट में पानी भर जाने के कारण तेंदुए ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया।

वहीं वन परिक्षेत्र अधिकाटी मुकेश ने बताया कि डीएफओ सोलन के निर्देशों के बाद वन विभाग द्वारा एक टीम का गठन किया गया है, जिसमें पंचायत की प्रधान, वार्ड सदस्य व वन विभाग के कर्मचारी शामिल है। इस टीम द्वारा उक्त तेंदुए के शावक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।