निजीकरण को बढ़ावा देने के खिलाफ एलआईसी कर्मियाें ने किया प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। कांगडा

ऑल इंडिया इंश्योरेंस एंपलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर आज एलआईसी शाखा कार्यालय कांगड़ा के कर्मचारियों ने दोपहर भोजन अवकाश के दौरान केंद्र सरकार के निजीकरण को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर शाखा सचिव प्रीतम चंद ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार एलआईसी में आईपीओ लाकर अपनी हिस्सेदारी बेचने के विरोध में यह प्रदर्शन किया। इसके साथ ही पब्लिक सेक्टर के निजीकरण व यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के निजीकरण का एलआईसी कर्मचारी विरोध करते हैं। बीमा क्षेत्र के समस्त कर्मचारी केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि यह सारे प्रस्ताव वापस लिए जाएं। इससे सभी वर्ग की जनता का भला हो सके। विरोध प्रदर्शन में शाखा के समस्त कर्मचारियों ने अपनी भागीदारी दी।