लक्की शर्मा। लड़भडोल
रविवार की सुबह अचानक मौसम ने करवट ली चारों और घने बादल छा गए। कुछ देर बाद ही तेज आंधी शुरू हो गयी इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की गयी तो वहीं लोगों को गर्मी से भी कुछ राहत मिली। वहीं लडभड़ोल क्षेत्र के गांव भगेड़ गांव में आसमानी बिजली गिरने से पेड़ पर रखा हुआ घास जलने का मामला सामने आया है आसमानी बिजली गिरने से पेड़ पर रखे हुए घास में आग लग गई, एक स्थानीय व्यक्ति ने इसे अपने कैमरे में भी कैद कर लिया। सूत्रों के अनुसार भगेड़ गांव के सत्यागर सिंह पुत्र सुदामा राम ने वृक्ष के ऊपर घास संग्रहित करके रखा हुआ था, जिसके ऊपर आज सुबह बिजली गिरी और आग लग गई इस घटना में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है।