उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी जिले में शराब के ठेकों की नीलामी को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई। विभाग ने मंडी शहर के रामनगर तहसील परिसर स्थित कार्यालय में जिले की सभी 7 यूनिटों के लिए सील टेंडर बाक्स स्थापित करदिए। इनमें इच्छुक ठेकेदार अपने टेंडर डाल सकते हैैं।
अंतिम प्रक्रिया 18 मार्च को जिला परिषद् भवन मंडी में उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी की अध्यक्षता में होने वाली नीलामी व बोली के साथ पूरी होगी। उपायुक्त राज्य कर एवं उत्पाद शुल्क मनोज डोगरा ने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए मंडी जिले की आबकारी ईकाईयों का आबंटन नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल नादौन में हुआ चाय पार्टी का आयोजन
इसके लिए जिले के 7 यूनिटों के लिए 146 करोड रुपए आरक्षित मूल्य रखा गया है। अंतिम प्रक्रिया शनिवार 18 मार्च को जिला परिषद् भवन हाल भयूली मंडी में डीसी मंडी की अध्यक्षता में होगी। सभी यूनिटों के लिए सील्ड बाक्स स्थापित कर दिए गए हैं।
इन सब को 18 मार्च को ही डीसी मंडी की मौजूदगी में ठेकेदारों के समक्ष खोला जाएगा। बता दें कि प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने इस बार शराब के ठेकों की नीलामी करवाने का निर्णय अपनी आबकारी नीति में लिया है। इससे पूर्व हर साल कुछ प्रतिशत बढ़ौतरी के साथ ठेकों का नवीनीकरण किया जाता रहा है।