नगर परिषद के मतदान केंद्रों  की सूची जारी

भूषण शर्मा । नूरपुर
निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम डॉ  सुरेंद्र ठाकुर ने प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर परिषद के लिए 10 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए सभी  नौ वार्डों के मतदान केंद्रों की सूची जारी कर दी  है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर एक चौगान के मतदाताओं के लिए  वन मंडल अधिकारी कार्यालय  नूरपुर, वार्ड नंबर दो अप्पर चौगान के लिए इसी वार्ड के जजंघर को मतदान केंद्र बनाया गया है।
एसडीएम ने बताया कि वार्ड नंबर  तीन झरोली के लिए अधिशासी अभियंता, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत मंडल कार्यालय, वार्ड नंबर चार रामपुरी के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला रामपुरी, वार्ड नंबर पांच गोलू अठियां  के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला(छात्र) को मतदान केंद्र बनाया गया है। सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि वार्ड नंबर छ: ककरोला मंडी अत्तर सिंह के मतदाताओं के लिए  बीटीसी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला(कन्या), वार्ड नंबर सात न्याजपुर जसालता के लिए अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग  नवम वृत नूरपुर के कार्यालय जबकि वार्ड नंबर आठ  के मतदाताओं के लिए राजकीय आर्य डिग्री कालेज तथा न्याजपुर वेस्ट के लिए सैनिक विश्राम गृह को मतदान केंद्र बनाया गया है।