क्षेत्रीय कलाकारों की भी सुनो सरकार : राजीव राणा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर

पिछले लगभग 7 साल से डीपी आरओ , एवं जिला भाषा अधिकारी कार्यालयों में चयनित कलाकार जो सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को समाज के कोने कोने तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाते हैं, को इस आपदा Covid -19 में घर का चूल्हा चलाना मुश्किल हो गया है। यह बात अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस, राज्य महामंत्री व वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदेश इंटक राजीव राणा ने कही कि जब से देश में वैश्विक महामारी कोरोना covid -19 का कहर फैला है, तब से स्थानीय फेस्टिवल, मेले, व लोगों के घर में जागरण, मनोरंजन कार्यक्रम करके पेट पाल रहे इन मज़दूर कलाकारों को कोई आय का साधन नहीं है, और आने वाले समय में लगभग एक साल तक कोई पब्लिकली कार्यक्रम की कोई उम्मीद भी नहीं है ।

 

राजीव राणा ने इस बारे कुछ कलाकार बंदना धीमान, रिया कटोच, बॉबी शर्मा, सुमित नारायण, सेरा कसेंटा,बिट्टू खरैक, प्रिंस आदि से इस बारे बात भी की,राणा ने सरकार से गुहार लगाई, कि चाहे अच्छा हो या बुरा वक्त ये कलाकार हमेशा समाज के साथ खड़े रहे हैं लेकिन इस आपदा के समय सरकार का सामाजिक एवं नैतिक कर्तव्य बनता है, कि इनकी आर्थिक सहायता करके इन के साथ खड़े हों , जिस प्रकार मनरेगा मज़दूरों, भवन एवं अन्य कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत लाभार्थियों को वित्तीय सहायता दी गई, बी पी एल, अंत्योदय को निशुल्क राशन दिया गया उसी प्रकार इन मज़दूर कलाकारों को भी सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करें। राणा ने कहा कि हिमाचल सरकार डी पी आर ओ एवं डी एल ओ एवं अन्य विभागों से डाटा एकत्रित करें,

  • Covid-19 आपदा में सामाजिक व नैतिक कर्तव्य को न भूले सरकार
    राजीव राणा ने मुख्यमंत्री को इस बारे में पत्राचार द्वारा मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया। ताकि समाज के अभिन्न अंग इन कलाकारों के परिवारों को भी सरकार इस विपदा के समय मदद के हाथ बढ़ाये।