28 मार्च को सेलेशियल पब्लिक हाई स्कूल राजपुर में होगा साहित्यिक सम्मेलन का आयोजन

28 मार्च को सेलेशियल पब्लिक हाई स्कूल राजपुर में होगा साहित्यिक सम्मेलन का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर
हिमाचल प्रदेश कला संस्कृति एवं भाषा अकादमी के सहयोग से रचना साहित्य एवं कला मंच पालमपुर ने 28 मार्च को सेलेशियल पब्लिक हाई स्कूल राजपुर में साहित्यिक सम्मेलन का आयोजन करेगा। जो प्रातः 10ः00 से दोपहर 2ः00 बजे तक चलेगा। इस आयोजन के दो सत्र होंगे। प्रथम सत्र वैचारिक विमर्श से संबंधित होगा।

जिसके अंतर्गत हिमाचल प्रदेश का हिंदी साहित्य को योगदान विषय पर डॉ. डीसी चंबयाल, प्रोफेसर सरोज परमार, डॉ. अरविंद ठाकुर तथा डॉ. सुशील कुमार फुल्ल अपने विचार व्यक्त करेंगे। द्वितीय सत्र में कवि गोष्ठी का आयोजन होगा। जिसमें लगभग 40 कवियों एवं लेखकों के भाग लेने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः इफ़को नैनो खाद का अधिक से अधिक उपयोग करें किसानः भुवनेश्वर पठानिया

सुदर्शन भाटिया, राजीव त्रिगर्ती, डॉक्टर सुदर्शना भटेडिया, शक्ति चंद राणा, डॉ. अरविंद ठाकुर, कल्याण जग्गी, जितेंद्र, रजनीश, मनजीत धीमान ,डॉक्टर शिल्पी, प्रोफेसर मनकोटिया, त्रिलोक मेहरा, सुदेश दीक्षित, कमलेश सूद, सुमन शेखर, डॉ. विजय पुरी, विपन अवस्थी, डीएलओ अमित गुलेरी, शिवानी के अतिरिक्त सुदर्शन वशिष्ठ, पीसी के प्रेम तथा केशव के भी सम्मिलित होने की संभावना है। डॉ. डीसी चंबयाल इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे।

पालमपुर ब्यूरो रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।