सैनिक प्राइमरी स्कूल के समारोह में नन्हें-मुन्हे बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

Little children gave wonderful performances in the celebration of Sainik Primary School
सैनिक प्राइमरी स्कूल के समारोह में नन्हें-मुन्हे बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

हमीरपुरः सैनिक प्राइमरी स्कूल सुजानपुर टीहरा का वार्षिक उत्सव शुक्रवार को मनाया गया। जिसमें सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य एवं भारतीय नौसेना के कैप्टन एम के महावर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा नन्हें-मुन्हे मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। समारोह में संध्या महावर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

समारोह के दौरान सैनिक प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके अलावा बच्चों ने मास पीटी और अन्य गतिविधियों से संबंधित शानदार प्रस्तुतियां दीं। उन्होंने ‘मेरा मुल्क, मेरा देश’ और अन्य देशभक्ति गीतों तथा अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।

यह खबर पढ़ेंः मोनाल पब्लिक स्कूल में बच्चों को कॉमिक्स सिखाने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

इस अवसर पर सैनिक स्कूल के उप प्रधानाचार्य एवं सैनिक प्राइमरी स्कूल के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल नितिन शर्मा, सैनिक स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी स्क्वाड्रन लीटर एलआर जोटे, सैनिक प्राइमरी स्कूल के शिक्षक, स्टाफ के अन्य सदस्य तथा बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।

संवाददाताः ब्यूरो हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।