कंपनी ने दिया था आश्वासन स्थानीय लोगों को देंगे रोजगार, 9 दिनों से रोजगार के लिए धरने पर बैठे स्थानीय युवा

उज्जवल हिमाचल। मंडी

सदर उपमंडल की ग्राम पंचायत तुंग, तबेला स्कोर व अरड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग 154 मंडी-पठानकोट के निर्माण कार्य को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसको लेकर ग्राम पंचायत व स्थानीय युवा बेरोजगार संघ के बैनर तले युवा टनल निर्माण के स्थान पर बीते 9 दिनों से धरने पर है। स्थानीय युवाओं का कहना है कि कार्य शुरू होने से पहले कंपनी ने स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात कही थी। लेकिन कंपनी द्वारा कार्य किसी अन्य ठेकेदार को दे दिया गया।

स्थानीय बेरोजगार संघ के अध्यक्ष एवं तुंग पंचायत के उपप्रधान योगराज ने बताया कि ग्राम सभा के माध्यम से कंपनी के जीएम को प्रस्ताव सौंपा था जिसमें 70 प्रतिशत रोजगार और मशीनरी स्थानीय लोगों को मुहैया करवाया जाना था। लेकिन कंपनी ने कार्य किसी अन्य ठेकेदार को सबलेट पर दे दिया है। जिसके खिलाफ युवा 22 तारीख से धरने पर बैठे है। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा जो भी मदद मांगी गई उसे स्थानीय लोगों ने प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया और कंपनी ने आश्वासन भी दिया गया था कि प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय लोगों को ही रोजगार दिया जाएगा, लेकिन इस बात की कंपनी ने पूर्ण रूप से अनदेखी की है। वहीं 22 तारीख को ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू कर दिया और 23 तारीख को कंपनी के अधिकारियों से मिले और उन्होंने फिर आश्वासन दिया कि हम कंपनी के उच्च अधिकारियों से बातचीत करते है।

योगराज ने बताया कि अब ठेकेदार द्वारा दबाव बनाया जा रहा है और सीएम के लगातार फोन आ रहे है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने उसके बाद घुटने टेक दिए और बताया कि हम अब कुछ नहीं कर सकते है। उन्होंने कहा कि यदि स्थानीय लोगों से ठेकेदार की समझौता होता तो ठीक है नहीं तो कंपनी अपने तौर पर कार्य करेगी। योगराज ने कहा की हमारी मांगों को यदि नहीं माना जाता है तो यह धरना आंदोलन की ओर बढ़ेगा और मांग पूरी न होने तक जारी रहेगा।

संवाददाता : उमेश भारद्वाज

Please share your thoughts...