लॉकडाउन के दाैरान ब्लैक में बिक रहा बकरे का मीट

नरेश धीमान। योल

लॉकडाउन के चलते योल कैंट के आसपास के कई क्षेत्रों में मीट विक्रेताओं का करोबार बकरों के मंहगे दामों की वजह से बंद हो चुके हैं। वहीं, मीट के शौकीनों की भी दिक्कते बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के समय में कुछ लोगों ने ब्लैक में बकरे का मीट मंहगे दामों में बेचकर रेट बिगाड़ दिए हैं।

स्थानीय विक्रेताओं के मुताबिक उपायुक्त ने मीट का रेट 400 रुपए तय किया है और अब ऐसे हालातों में पुहाल भी अपने रेटों में अड़े हैं। इन अवैध कारोबारियों की वजह से मीट विक्रेताओं का कारोबार ठंडा पड़ता जा रहा है।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

http://eepurl.com/g0Ryzj

योल, टंग व नरवाना के मीट कारोबारियों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते बाहरी राज्यों से आने वाली ट्रांस्पोट सेवाएं बंद है ओर जब तक इसमें ढील नहीं मिलती। हमारी तो दुकानें तब तक मुश्किल ही खुलेगी। मीट के शौकीनों ने वताया कि इस दौरान पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ मामले भी दर्ज किए है।