उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर देश में जारी लॉकडाउन अपने तीसरे चरण में पहुंच चुका है। दिन-प्रतिदिन देश के राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों से स्थिति भयानक रूप धारण कर चुकी है। हाल ही में हिमाचल प्रदेश से सटे राज्य पंजाब में भी कोरोना वायरस जमकर उत्पात मचा रहा है और एक ही दिन में सैकड़ों पॉजिटिव मामले आने से हड़कंप मचा दिया है।
वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के भयावह खतरे को लेकर लॉकडाउन के साथ जारी कर्फ्यू में लोग नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। आलम यह है कि लॉकडाउन का पालन कराना
पुलिस के लिए चैलेंज बनता जा रहा है। प्रशासन के निर्देश के बावजूद लोग बहाना बनाकर सड़क पर निकल रहे हैं।
एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
बेशक हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में मार्निंग वॉक करने को लेकर छूट दी गई है, लेकिन जिला मंडी के सुंदरनगर में इस छूट के दौरान लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की अवेहलना करते हुए बिना मास्क लगाए नियमों को ताक पर रखकर सरेआम सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लोग तय समय सीमा से पहले ही बीएसएल जलाशय के किनारे आकर झुंड बनाकर बिना मास्क घूमते हुए आम नजर आ जाते हैं।
कुछ युवा टहलने के नाम पर बीएसएल जलाशय के किनारे बैठकर सेल्फी लेने और झुंड बनाकर बैठे आम नजर आते हैं। इसको लेकर टहलने के बहाने बाहर लोगों के निकलने की शिकायतें पुलिस के पास भी पहुंच रही हैं। वहीं, इस प्रकार लोगों द्वारा नियमों की अवेहलना करने से नियमों को मानते हुए सुबह के सैैर सपाटे को निकले अन्य लोग भी असहज महसूस कर रहे हैं।
इस संबंध में थाना प्रभारी सुंदरनगर कमलकांत का कहना है कि मार्निंग वॉक के दौरान लोगों द्वारा मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने को लेकर शिकायत प्राप्त हुई है। क्षेत्र में लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए समय-समय पर निर्देश देने के अलावा चालान भी काटे जा रहे हैं। अगर लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।