उज्जवल हिमाचल। सोलन
लोहड़ी के दिन बाजारों में खूब रौनक देखी जा रहीं है। लोग तिल से बने उत्पादों जैसे कि मूंगफली, तिलगरी, गजक और लड्डू खरीद रहे हैं। बाजार में काफी चहलकदमी देखी जा रहीं है। वहीं दूसरी और आधुनिकता की चकाचैंध में लोहडी का त्यौहार लुप्त होता नजर आ रहा है। अब अधिकतर युवा सोशल मीडियां के माध्यम से लोहडी पर्व की बधाइयां देते है। पहले घर-घर जाकर लोहड़ी से पूर्व लोहड़ी मांगी जाती थी लोहड़ी के गीत गाये जाते थे लेकिन आधुनिकता के दौर में यह सब लुप्तप्राय होता जा रहा है।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए लोगों ने बताया कि वह लोहड़ी को लेकर खरीददारी कर रहे है। उन्होंने कहा कि पहले घर-घर जाकर लोहड़ी मांगी जाती थी लोहड़ी के गीत सुंदर मुंदरिये गाये जाते थे उत्सव का माहौल होता था लेकिन अब सोशल मीडिया के दौर में यह सब फोन तक ही सीमित हो गया है।