चंबा-कांगड़ा को वह प्राथमिकताएं देंगे जो बीजेपी की सोच में नहीं : आनंद शर्मा

उज्जवल हिमाचल। डलहौजी
लोकसभा चुनाव कांगड़ा चंबा के कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन पत्र भरने के बाद आज डलहौजी में पत्रकारों से वार्ता की। प्रेस वार्ता में विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया और डलहौजी पूर्व विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी भी शामिल हुई। आनंद शर्मा ने कहा कि जिला चंबा में आशा कुमारी, कुलदीप सिंह पठानिया और नैय्यर जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद हैं और उनके साथ मुझे यहां की जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ वादे करती है लेकिन हमारी पार्टी जो वादे करती है उसे पूरी तरह निभाती भी है।
उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में ही कई संस्थाएं हमने जोड़ी हैं। चंबा में जीत हासिल करने के बाद यहां पर इंडस्ट्री, टूरिज्म के लिए एडवेंचर, हॉस्पिटल, रोपवे, हेलीपैड आदि सुविधाओं से वंचित सुविधाओं को आगे लाएंगे। उन्होंने कहा कि चुवाड़ी से चंबा सुरंग का काम शुरू हो गया है और चंबा में तीन सुरंग और बनेगीं। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई कांग्रेस ने लड़ी है लेकिन 10 वर्षों में भाजपा ने युवाओं को धोखा ही दिया है। उन्होंने कहा कि यह संसद का चुनाव बहुत बड़ा चुनाव है इसमें जीत हासिल करके हम चंबा और कांगड़ा को वह प्राथमिकताएं देंगे जो भारतीय जनता पार्टी की सोच में नहीं जुड़ी हैं।

संवाददाताः तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें