लंबे समय से चली आ रही दूरियां आज हुई समाप्तः अनिल शर्मा

Long standing distance ended today: Anil Sharma
पीएम मोदी की युवा विजय संकल्प रैली के बाद मंडी में बड़ी सियासी हलचल

मंडीः बेशक पीएम नरेंद्र मोदी की मंडी में आयोजित युवा विजय संकल्प रैली बारिश की भेंट चढ़ गई। लेकिन प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर मंडी में भाजपा द्वारा राजनितिक भूचाल खड़ा कर दिया गया है। मंडी सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने जहां एक बार फिर घर वापसी करते हुए चुनावी अटकलों को विराम दे दिया है।

इसके साथ अनिल शर्मा ने अपने बेटे एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आश्रय शर्मा की भी भाजपा में शामिल होने के पूरे संकेत दे दिए हैं। बता दें कि इससे पूर्व आश्रय शर्मा ने शिमला ग्रामीण विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह पर अनदेखी करने के गंभीर आरोप लगाए थे। आश्रय शर्मा ने विक्रमादित्य सिंह द्वारा शुरू की गई युवा रोजगार पदयात्रा से भी इस्तीफा दे दिया था।

इस बात का ऐलान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सदर विधायक अनिल शर्मा ने शनिवार को मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान किया। सदर विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि लंबे समय से चली आ रही दूरियां आज समाप्त हो चुकी है और अपने विधानसभा क्षेत्र और हिमाचल के विकास को लेकर अब एकजुट होकर साथ चलेंगे।

उन्होंने कहा कि परिवार में मनमुटाव चलता रहता है और इस मनमुटाव को बैठकर समाप्त कर दिया गया है। अब पूरा परिवार एक ही तरफ चलेगा और यह निर्णय भारतीय जनता पार्टी, मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ताकत देगा।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि सदर विधायक अनिल शर्मा भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं और भाजपा युवा मोर्चा की युवा विजय संकल्प रैली में भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः PM की रैली में मंडी पुलिस के इंतजामों की खुली पोल

उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा परिवार सहित लगातार भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं। सुरेश कश्यप ने कहा कि अब किसी भी प्रकार के किंतु और परंतु की अब गुंजाइश नहीं है। सभी साथ मिलकर आने वाले समय में विधानसभा चुनावों की चुनौती का सामना करेंगे।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राजनीतिक परिदृश्य में परिस्थितियों के कारण रास्ते अलग हो जाते हैं। लेकिन अलग हुए रास्ते फिर जुड़ भी जाते हैं। उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा ने अपने पिता का सम्मान करते हुए परिस्थितियों के अनुसार दूर रहे।

लेकिन अब अनिल शर्मा द्वारा लिए एकजुट होकर साथ चलने का निर्णय लिया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि अनिल शर्मा भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं और भविष्य में भी पार्टी के साथ मिलकर कार्य करेंगे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।