देश के सबसे लंबे लेह-दिल्ली रूट पर इस दिन से दौड़ेंगी HRTC बसें

उज्ज्वल हिमाचल। डेस्क

देश के सबसे लंब लेह-दिल्ली रूट पर बर्फीली वादियों के बीच जल्द ही आम लोगों के साथ सैलानियों को एचआरटीसी की बस में सफर करने की सुविधा मिलने जा रही है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने भी निगम को बस चलाने की हरी झंडी दे दी है।

एचआरटीसी के केलांग डिपो ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो अगले हफ्ते में बस का संचालन संभव है। बताया जा रहा है कि मंडी डिपो की 2 बसें सेना के जवानों को लेकर लेह गई हैं, ऐसे में उनके लौटने के बाद केलांग से लेह तक मार्ग का पता चल सकेगा। इसके बाद निगम ट्रायल की बजाय बस को शुरू कर देगा।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...