उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
नूरपूर लोटस वरिष्ठ माध्यमिक पब्लिक विद्यालय इंदौरा के छात्रों द्वारा आज एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया गया। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत उप मंडल निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर के निर्देशों पर स्वीप सोशल मीडिया टीम इंदौरा ने आज लोटस वरिष्ठ माध्यमिक पब्लिक विद्यालय इंदौरा के स्टाफ एवं छात्रों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संदेश नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक अभिषेक चिब, प्रधानाचार्य मधु चिब, प्रवक्ता अलका कटोच, नैना कटोच, राज, छबीली अन्य स्टाफ एवम स्वीप सोशल मीडिया टीम विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।