200 दिनों बाद देश में कोरोना के सबसे कम केस, 24 घंटों में 20 हजार मामले

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

नए कोरोना के संक्रमण के मामलों को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि देश में कोरोना की स्थिति में सुधार देखा जा सकता है। बीते 24 घंटों में देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के करीब 20 हजार नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,799 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, इसी दौरान देश भर में 26,718 लोगो कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 180 मौतें हुई हैं। देश में 200 दिनों बाद कोरोना के एक्टिव केस सबसे निचले स्तर पर आ गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में फिलहाल 2 लाख 64 हजार 458 लोगों का इलाज चल रहा है। जो 200 दिनों में सबसे कम है। इसके साथ अब तक देश में 3 करोड़ 31 लाख 21 हजार 247 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि अब तक 4 लाख 48 हजार 997 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है।