चार लाेगाें की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर पपराेला से भेजे घर

कार्तिक। बैजनाथ

बैजनाथ स्थित पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे कोविड-19 केयर सेंटर में पपरोला के मरीज प्रकाश मेहरा सहित चार अन्य मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इन मरीजों को शुक्रवार को घर वापस भेजा गया है। जिनमें पपराेला से वेद प्रकाश़, कांगड़ा के जमानाबाद से लक्की, पंचरुखी से राजा राम और कांगड़ा के ही अशाेक कुमार आदि शामिल हैं काे आज घर भेज दिया है। खंड चिकित्सा अधिकारी दिलावर ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि कोविड-19 केयर सेंटर में 29 मरीजों में से 4 को छुट्टी देने के बाद वर्तमान में 25 मरीज रह गए हैं।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

उन्होंने बताया कि इस संस्थान से अभी तक कुल 8 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। वर्तमान में भेजे जा रहे चार मरीजों के अलावा चार मरीजों को पहले भी छुट्टी करके भेजा गया है। उन्हाेंने कहा कि इन सभी काे सात दिनाें का हाेम क्वारंटाइन का समय पूरा करना हाेगा। उधर, एसडीएम बैजनाथ
छवि नांटा ने कोविड-19 केयर सेंटर में जाकर नेगटिव हुए चारों लोगों को फल वितरित करते हुए उन्हें बधाई दी।