M.C.M. D.A.V. कॉलेज में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

M.C.M. D.A.V. Poster making competition organized in college
M.C.M. D.A.V. महाविद्यालय कांगड़ा में सोमवार को ग्लोबल वॉर्मिंग विषय पर आधारित रसायन विभाग द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

कांगड़ा: M.C.M. D.A.V. महाविद्यालय कांगड़ा में सोमवार को ग्लोबल वॉर्मिंग विषय पर आधारित रसायन विभाग द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में कुल 22 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की, जिनमें स्नातकोत्तर कक्षा की रसायन विभाग की छात्रा सरवीण चौधरी ने प्रथम स्थान, B.S.C. तृतीय वर्ष की छात्रा शाईना ठाकुर ने द्वितीय स्थान, B.COM. तृतीय वर्ष की छात्रा आकृति एवं P.G.D.C.A. प्रथम सत्र की छात्रा सोनाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त P.G.D.C.A. की छात्रा काजल चौधरी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ. नरेश शर्मा, डॉ. संजीव राज और डॉ. अशोक शर्मा ने निभाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. दलजीत सिंह पटियाल ने सभी प्रतिभागियों को आर्शीर्वाद दिया और कहा कि हम सभी का यह दायित्व बनता है कि हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखें। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्ग में डॉ. राजेंद्र शर्मा, प्रो संजीव शर्मा, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. राकेश राणा, डॉ. ऋतु, प्रो नंदिनी, डॉ. क्षिप्रा और डॉ. रजनीश उपस्थित रहे।

कांगड़ा ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।